जयपुर में एक युवक को तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर सड़क पर जमकर पीटा। युवक के कपड़े फाड़ दिए। भीड़ के जमा होने के बाद भी आरोपी युवक के साथ मारपीट करते रहे। घायल युवक प्रशांत जोशी की ओर से हरमाड़ा थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई हैं। हरमाड़ा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख कर तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज युवक का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा हैं।

हरमाड़ा थाना सीआई हिम्मत सिंह ने बताया- संगम कॉलोनी न्यू लोहा मंडी निवासी प्रशांत जोशी ने शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह 30 जनवरी की शाम सवा 7 बजे के करीब सब्जी लेने बाजार गया हुआ था। इसी दौरान गाड़ी में 3 लोग आए। सब्जी वाले के पास खड़े हो गए। इसी दौरान एक युवक ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके साथ वाले दोनों व्यक्तियों ने भी उस के साथ जमकर मारपीट की।

प्रशांत जोशी ने बताया- लोग बचाने के लिए आगे आये तो बदमाश बोलने लगे की हरमाडा थाने में हमारा अधिकारी है। तू हमारा क्या बिगाड़ लेगा। उन तीनों ने शराब पी रखी थी। इसके नशे मे वह लात घुसों से लगातार वार करते रहे। साथ ही बदमाशों ने युवक के कानों में पहनी हुई सोने की बालियां भी खींच ली।

युवक को कई जगह गंभीर चोट आईं तीनो बदमाश ने प्रशांत के दोनों हाथ पकड़कर लात घूंसे चलाए। इससे युवक के शरीर पर कई जगह पर चोटें आई हैं। कमर से नीचे वाले हिस्से पर भी कई जगह गम्भीर चोट के निशान हैं। इस लिए डॉक्टर ने पीड़ित को एमआरआई करने के लिए कहा है। बदमाशों की पूरी हरकत बेनिवाल चौराहा पर स्थित बेनिवाल डिपार्टमेंट स्टोर के कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है।

Translate »