छत्तीसगढ़ में रोहतास के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया. जवान की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है. वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में CRPF के 150 बटालियन में तैनात था. बताया जा रह है कि रोशन कुमार ने अपने साथी जवान के सर्विस राइफल से खुद को गोली मार लिया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रोशन कुमार की अगले माह के 10 तारीख को शादी होने वाली थी. CRPF जवान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

रोशन अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था. उसकी कमाई से ही परिवार का पालन होता था. घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है. गुरुवार रात तक मृतक जवान का शव लाए जाने की संभावना है. घटना सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित हेडक्वॉर्टर की है. रोशन कुमार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले हरिचंद्र साह का सबसे बड़ा बेटा था. रोशन से दो छोटे भाई और एक बहन है. रोशन के दोनों भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं.

10 मार्च को उसकी शादी होने वाली थी. इससे पहले 6 मार्च को तिलक था. रोशन ने अपने गांव में ही एक नया घर बनवाया है. जिसका गृहप्रवेश भी 6 मार्च को ही था. तिलक और गृह प्रवेश की तैयारियां थी. रोशन के पिता बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश थे. वह रिश्तेदारों को फोन कर शादी में आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे. घर में खुशियां आती उससे पहले ये घटना हो गई.

रोशन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. रोशन की मां के आंसू नहीं सूख रहे हैं. पिता और भाईयों का भी बुरा हाल है. घटना के बारे में उसके चचेरे भाई ने बताया कि मंगलवार को उसकी चाचा-चाची से बात हुई थी लेकिन देर शाम सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रोशन के मौत की खबर दी. रोशन ने आत्महत्या क्यों की यह पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.

Translate »