पुरानी रंजिश में चली गोली, दोनों गंभीर रूप घायलों का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
भदोही:- ज्ञानपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के शुकुलपुर हरिहरपुर में गुरुवार की देर रात दो पट्टीदारों में चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में गोली चल गई। फायरिंग की इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची एसपी ने रात के समय ही घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस द्वारा आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उक्त गांव में पंकज शुक्ला व शेष धर शुक्ला इन दोनों पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी विवाद में पंकज शुक्ला पक्ष के एक युवक की पिछले वर्ष हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप शेष धर व अन्य पर था।
इस मामले में उनके पक्ष के 9 लोग जेल में बंद हैं। गुरुवार को शेष धर शुक्ला, राकेश शुक्ला व अवनीश शुक्ला देर रात के समय गांव की सड़क से होते हुए घर जा रहे थे। तभी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी गई। जिसके चलते शेष धर शुक्ला (48 वर्ष), राकेश शुक्ला (35) व अवनीश शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शेष धर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राकेश व अवनीश को इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू में स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात के समय गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन एएसपी, सीईओ सहित स्वाट व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर घटनास्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में पुलिस 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस घटना को भी लोग उसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं। एसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में 6-7 की संख्या में लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।