आशा वर्करों ने किया धरना प्रदर्शन
संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री/ शैलजा न्यूज़
बिल्हौर (शिवराजपुर) मानदेय वेतन निर्धारित न होने से आशा वर्करों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना हुए सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था।
बुधवार को आशा यूनियन की जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ।आशा वर्करों ने सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय वेतन को निर्धारित कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए शिवराजपुर सीएचसी प्रभारी डॉ अनुज दीक्षित को ज्ञापन सौंपा था।
जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा ने बताया की प्रदेश की सरकार कम वेतन के हिसाब से ज्यादा कार्य करवा रही है।उनकी मांग है की राज्य की सभी आशा वर्करों को राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय वेतन निर्धारित होकर जीवन बीमा,रोड दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी है जिला अध्यक्ष आशा कुशवाहा के साथ माया,रेखा पाल,सुमन,निशा कुशवाहा,अनिता,शश्कला,संगीता,आधा सैकड़ा से अधिक आशा वर्कर मौजूद रही।