फौजिया जहाँ ने PCS – J में 76वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है।
गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद सिकन्दर मेरठ रोड पर पंचर लगाने का काम करते हैं।
गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद सिकन्दर मेरठ रोड पर पंचर लगाने का काम करते हैं। मोहम्मद सिकंदर की बेटी “फौजिया जहां” ने जज बनकर अपने बाप और शहर का नाम रोशन किया है।
फौजिया जहाँ ने PCS – J में 76वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। संसाधनों के अभाव में फौजिया जहां ने पुरानी किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई कर के अपनी मंजिल को हासिल किया।
फौजिया के सिविल जज बनने पर उनके घर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का तांता लगा हुआ है। सभी बधाई देने पहुंच रहे हैं। परिवार को मिठाई खिलाकर रिश्तेदार खुशियां जाहिर कर रहे हैं। फौजिया सामान्य परिवार में पली बढ़ी है। फौजिया के पिता टायर पंचर लगाने का कार्य करते है और मां गृहणी है