थाना शिवराजपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बरामद की खून से सनी ईंट
48 घन्टे में पुलिस ने हत्याकांड से उठाया पर्दा

कानपुर_ थाना शिवराजपुर में ईंट से कुचलकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। नशेबाजी और गाली गलौज से आजिज आकर बड़े भाई ने छोटे को ईंट से कुचलकर मार डाला था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है।

दिनांक 05.09.2023 को थाना शिवराजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 274/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश मे आये अभियुक्त बेटन लाल पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी दलीपपुर सखरेज थाना शिवराजपुर कानपुर नगर को आज दिनांक 07.09.2023 को ग्राम दलीपपुर सखरेज से मय घटना मे प्रयुक्त ईट के थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

यह थी घटना की वजह
मृतक शिवमंगल एक शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो आये दिन शराब पीकर परिवार में माँ और भाइयो को गन्दी – गन्दी गालियां देता रहता था आरोपी बेटन लाल बडा भाई है उसे भी गाली देता था । कपड़े धुलवाता था और आये दिन मारपीट करता था उसी से कुण्ठित होकर आरोपी बेटन लाल ने अपने भाई शिवमंगल को रात्रि मे सोते समय भारी ईट से सिर व चेहरे पर कई वार करके चोट पहुँचाकर हत्या कर दी चूँकि मृतक शिवमंगल काफी नशे मे था इस लिये चोट लगने पर कोमा मे चला गया जिसमे कोई शोर शराबा भी नही हुआ घटना मे प्रयुक्त ईट बरामद हो गयी है । जिस पर मानव रक्त लगा हुआ है अभियुक्त बेटन लाल को हिरासत मे लेकर न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना शिवराजपुर, उ0नि0 जसवंत सिंह थाना शिवराजपुर कमि0, कां0सोनू चाहर थाना शिवराजपुर कमि0, कां0पंकज सिंह थाना शिवराजपुर कमि0, उ0नि0 शिवप्रताप सिंह प्रभारी एसओजी टीम पश्चिम जोन, हे0का0 सैय्यद मोहम्मद इमरान स्वाट टीम पश्चिम जोन, हे0का0 हरिओम स्वाट टीम पश्चिम जोन पश्चिम जोन, कां0 अवधेश स्वाट टीम पश्चिम जोन पश्चिम जोन, कां0 धर्मेन्द्र सर्विलांस टीम पश्चिम जोन शामिल रहे।

Translate »