Samajwadi Party opens front against Dara Singh Chauhan and Om Prakash Rajbhar

समाजवादी पार्टी ने दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ खोला मोर्चा
अयोध्या:- घोसी उपचुनाव में जीत के ऐलान के पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने साथी भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोल दिया हैं वहीं उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को लेकर भी तंज कसा और कहा यह ऐसे बिल में चले जाएंगे की माइक्रोस्कोप से ढूंढने पर भी इनके जीवाणु दिखाई नहीं देंगे ।

देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा के तहत अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान सपा सरकार में मंत्री रहे अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने दारा सिंह चौहान पर तंज करते हुए कहा अखिलेश यादव ने उनको विधायक बनाया और वो भाजपा में चले गए आज उनके कमल की पंखुड़ी पंखुड़ी बिखर गई ।

ओमप्रकाश राजभर को लेकर पवन पांडे कहा की यह जो पियरिया है यह जो बता रहे थे सफाई भेज देंगे जाकर देखिए कि बिलुक्का में छुपे हैं इनको बिलुक्का में से निकालना पड़ेगा यह ऐसे बिलुक्का में चले जाएंगे कि माइक्रोस्कोप से भी इनके जीवाणु दिखाई नहीं देंगे ।

आगे उन्होंने कहा की दगा किसी का सगा नहीं है जिसने भी दगा किया है उसका घर देखो दारा सिंह चौहान को अखिलेश यादव ने टिकट दिया विधायक बनाया और दारा सिंह चौहान बीजेपी में चले गए और आज उनके कमल की पंखुड़ी समाजवादी हवा के झोको में उड़ गई और पता नहीं चल रहा है कहां उड़ गए ।

Translate »