तुर्की के उत्तर पश्चिम स्थित अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल के स्वामित्व वाली एक फैक्टरी में दो बंदूकधारियों ने सात लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों के मुताबिक ऐसा लगता है कि गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. तुर्की की मीडिया ने फैक्टरी के अंदर दाखिल संदिग्धों में से एक की तस्वीर जारी की, जिसमें वह विस्फोटकों से युक्त बेल्ट पहने हुए और हाथ में हथगोला लिये हुए दिख रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध स्थानीय समयानुसार, अपराह्न तीन बजे (भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे) कोकेली प्रांत के गेब्ज़ स्थित फैक्टरी की मुख्य इमारत में दाखिल हुए और सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

पुलिस ने फैक्टरी के आसपास की सड़कों को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक वह बंधक बनाने वालों से बातचीत करने की कोशिश कर रही है. प्रॉक्टर एंड गैंबल के अमेरिका की सिनसिनाटी स्थित मुख्यालय ने घटना की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बंधकों की सुरक्षा उसकी और उसके साझेदारों की पहली प्राथमिकता है.

Translate »