दुनियाभर में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर चर्चा है. दुनियाभर के लोग इस जंग को लेकर आपस में बंटे हैं. जहां एक तरफ कुछ लोगों को इजलायल का पक्ष सही लग रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से फिलिस्तीन का साथ दे रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच मनमुटाव भी हो जा रहा है. जब हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने फिलिस्तीन का समर्थन किया तो ऐसे में उनके पिता और हॉलीवुड एक्टर जॉन वोइट ने उनकी क्लास लगा दी. एक्ट्रेस ने खुद ये किस्सा शेयर किया है.
एंजेलिना ने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गाजा में लगातार बम गिराए जा रहे हैं ये नरसंहार है. बस एंजेलिना की इसी बात पर उनके पिता जॉन वोइट खफा हो गए. उन्होंने एक्ट्रेस को डांट लगा दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत निराश हूं कि कई सारे लोगों की तरह मेरी बेटी को भी भगवान की महिमा का ज्ञान नहीं है और भगवान के सत्य का इल्म नहीं है.
एंजेलिना द्वारा फिलिस्तीन का बचाव करने पर उनके पिता ने निराशा जताई साथ ही उन्होंने ये वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. कई लोग तो वीडियो पर एंजेलिना के पिता की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- थैंक्स. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये वीडियो शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया. एक अन्य शख्स ने लिखा- अपके द्वारा कहा हुआ हर एक शब्द सही है. ये सच सबके सामने लाने के लिए शुक्रिया. गॉड ब्लेस यू