महमूदाबाद , सीतापुर । कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर सदरावां संपर्क मार्ग पर से आ रही बाइक सामने से महमूदाबाद सिधौली मुख्य मार्ग तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर ट्रैक्टर नंबर UP 32 NX 4019 के नीचे बाइक जा घुसी ,जिसमें बाइक नंबर Up 41AR 3654 पर सवार दीपू पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब 20 वर्ष , सरिता पुत्री राम विलास उम्र करीब 18 वर्ष , वंदना पुत्री राम विलास उम्र करीब 16 वर्ष निवासी ग्राम इटैला थाना महमूदाबाद सीतापुर से किसी जरूरी काम से महमूदाबाद जा रहे थे। तभी अचानक सिरौली मुख्य चौराहे पर उक्त सड़क हादसा हो गया।
जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद को भेजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तीनों घायलों का इलाज शुरू किया गया।
और पुलिस द्वारा सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया। फिलहाल अभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। और वहीं उक्त मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । और पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर दिए जाने पर उक्त मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।