जबलपुर, 4 जुलाई। वर्तमान में दमोहनाका चैराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर का कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र मंे प्रति दिन समय-समय पर जाम की स्थित निर्मित होती रहती है, जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) प्रदीप कुमार शेण्डे के निर्देशन में दमोहनाका चैक पर यातायात को सुचारू रूप से संचालन किये जाने के लिये निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर का कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
गौरतलब है कि बल्देववाग से दमोहनाका चैक की ओर भारी वाहन बस,ट्रक अन्य भारी वाहन फ्लाईओव्हर का कार्य पूरा होने तक नहीं जा सकेगें। यह वाहन बल्देववाग से उखरी चैक होते हुये दीनदयाल चैक की ओर आ जा सकेंगे। दीनदयाल चैक से दमोहनाका चैराहे की ओर आने वाले भारी वाहन दमोहनाका चैक नहीं आ सकेगे। यह वाहन दीनदयाल चैक ,उखरी चैक से बल्देववाग की ओर आ जा सकेेगे। इसके अलावा चंडालभाटा एवं कृषि उपज मंडी आने वाले भारी वाहन नो एन्ट्री छूटने के पश्चात चंडालभाटा व कृषि उपज मंडी आ जा सकेगे।
दीनदयाल चैक से दमोहनाका चैराहे की ओर आने वाली यात्री बसें दमोहनाका चैक पर नही रूकेगी, उक्त बसें दमोहनाका चैक से काली मंदिर ज.ेडी.ए काम्पलैक्स के सामने से सवारी भरने व उतारने के लिये रूकेगी उसके उपरांत रवाना हो जावेगी। गोहलपुर से दमोहनाका चैक की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिवंधित रहेगे। उक्त वाहन गोहलपुर से खजरी खिरिया वायपास होते हुये कटंगीध्पाटन वाईपास होकर दीनदयाल चैक आ जा सकेगे।