एल्विश यादव की रेव पार्टी केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. नोएडा पुलिस के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में एल्विश ने बताया कि सांपों का अरेंजमेंट बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था. एल्विश यादव से मंगलवार रात करीब चार घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की थी. जिसके बाद एल्विश से कई सवाल किए गए, जिनमें से कुछ के जवाब पुलिस एल्विश ने दिए हैं.
नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जब वायरल वीडियो को लेकर एल्विश से सवाल पूछा गया तो एल्विश ने जानकारी दी कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था. उसी सेट का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किए हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो एल्विश ने शुरू के आसान सवालों का आराम से जवाब दिया. लेकिन, बाद में गोल-मोल बात करने लगे. एल्विश को फिर से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा.
बता दें कि विख्यात यूट्यूबर एल्विश पर आरोप लगे हैं कि वह रेव पार्टी, सांपों के जहर के सप्लाई और लड़कियों को सप्लाई करते थे. इस मामले में पुलिस ने 5 सपेरों को सांपों के साथ पकड़ा था जिनका जहर रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस ने मंगलवार रात को पूछताछ के बाद एल्विश को फिर से बुलाया था लेकिन, एल्विश पुलिस की पूछताछ में दोबारा नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस इस नए एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ ने नोएडा पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की और फर्जी क्लाइंट बनकर रेव पार्टी के लिए सपेरों को बुलाया था. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके से 5 सपेरों को सांपों के साथ पकड़ लिया था जिनका जहर रेप पार्टी में इस्तेमाल किया जाना था. इसके बाद पुलिस में एल्विश यादव का नाम भी दर्ज कराया गया था जिसमें सबूत के तौर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग पेश की गई थी