भोजपुरी इंडस्ट्री आज के जमाने में बॉलीवुड से किसी मामले में कम नहीं है. ये इंडस्ट्री हर मामले में दूसरी इंडस्ट्रियों को पीछे छोड़ रही है. इस इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे भी हैं जो आज भोजपुरी जगत का बड़ा चेहरा हैं. साथ ही, इस मुकाम पर होने के बाद भी उन्होंने अपना रुख पॉलिटिक्स की ओर कर लिया. रवि किशन से लेकर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तक ये लिस्ट काफी लंबी है. सफलता की उंचाईयों पर पहुंचने के बाद भी ये सितारे राजनीति में अपना हाथ आजमा रहे हैं.

दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मानी जाती है. फिर भी वो इस एक्टिंग की दुनिया के अलावा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. फिर हार के बाद उन्होंने सपा को छोड़कर भाजपा का हाथ दामन थाम लिया था.

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर, एक्टर और गीतकार मनोज तिवारी ने भी अब फिल्मों से दूरी बना ली है. बता दें कि मनोज भी भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.

एक्टर कुणाल सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. बता दें कि वो भी राजनीति में अपनी किस्तम आजमा चुके है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए.

रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने सिनेमा में अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया लेकिन इसके बाद भी भोजपुरी फिल्मों से वो राजनीति की ओर चल पड़े.’

अक्षरा सिंह ने भी हाल ही में राजनीति का रुख किया है. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली अक्षरा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन किया है. इसी के साथ, उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कर दी है. फिल्म के साथ साथ अब अक्षरा चुनावी मैदान में भी नजर आएंगी.

Translate »