गोण्डा- जब एसपी ने परसपुर थाने पहुंचकर की जनसुनवाई
गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल अपने अंदास से सभी को अक्सर कायल होने पर मजबूर करते रहते हैं।इसी क्रम में एक बार फिर जिले के परसपुर थाने पर पहुंच कर वहां समाधान दिवस में आये फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके सामने आये आठ शिकायतों में एक का मौके पर ही राजस्व के अन्य अधिकारियों की मदद से निस्तारण करवा दिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व पुलिस से कहा कि,शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण भी होना चाहिये।जिससे वहां आये फरियादी संतुष्ट हो सकें तथा उनमें प्रशासन के प्रति विश्वसनीयता बढ़ सके।
शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों से कुल 244 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।