पति ने करवाचौथ के कई दिन बाद अस्पताल में ली आखरी सांस
अलीगढ़:- थाना गोंडा क्षेत्र के गांव मती बसई निवासी 45 वर्षीय बृजेश पुत्र हरवीर सिंह करवाचौथ के मौके पर अपनी पत्नी के लिए घर से करवा लेने जा रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही दबंग युवक जीता ओर कलुआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर बृजेश उर्फ बंटी को पकड़ लिया और उसके ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमीन पर गिरा गिराकर निर्ममता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण जैसे ही मौके पर पहुंचे उससे पहले ही हमलावर बंटी के जबड़े को तोड़ते हुए और पेट की आंतों को भ्ष्ट कर हमलावर जख्मी हालत में रास्ते पर तड़पते हुए छोड़कर मौके से फरार हो गए।
आधा दर्जन के करीब हमलावरों के द्वारा बंटी पर किए गए हमले में घायल होने की सूचना मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा परिवार के लोगों को दी गई थी। सूचना मिलते ही पत्नी और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान कई दिन बाद उसकी मौत हो गई। सूचना परिवार के लोगों द्वारा फोन कर पुलिस को दी गई।
हमले के बाद घायल की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने मृतक के पारिवारिक जनों की तहरीर के आधार पर फरार हमलावरों की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।