संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एकबार फिर से पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के कारण भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जो देश आतंकियों को पनाह देते हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत दशकों से क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का भुक्तभोगी रहा है. ये आतंकवादी समूह सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल कर अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं और हिंसा को अंजाम देते हैं. इससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब इसमें ड्रोन का इस्तेमाल भी होने लगा है. कंबोज ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में ‘स्मॉल आर्म्स’ पर खुली बहस के दौरान ये बातें कहीं.

रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवादी संगठनों के पास से जो हथियार बरामद किए जाते हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि उनकी कोई मदद कर रहा है. वह बिना किसी देश की मदद के बिना इतने बड़े स्तर पर हथियार नहीं जुटा सकते. उन्होंने कहा कि वे दूसरे देश के समर्थन के बिना अस्तित्व में रह ही नहीं सकते. कंबोज ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

यह पहली बार नहीं जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आईना दिखाया हो. इससे पहले भी भारत कई बार ऐसा कर चुका है. कुछ दिन पहले ही भारत ने यूनाइडेट नेशन में कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था. दरअसल, पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर कुछ गलत बयानबाजी की थी,

जिस पर भारत ने राइट-टू-रिप्लाई के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया था. उस समय भारत ने पाकिस्तान आतंकपरस्त देश कहा था. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है. इस दौरान भारत ने मुंबई हमले का भी जिक्र किया. भारत ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के आतंकियों पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

Translate »