आगरा: फैशन, फूड, ट्रेवल और लाइफस्टाइल ब्लॉगर रितिका सिंह के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब तमाम लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग पर प्रमोशन भी करती थीं।
यूपी के आगरा में बिल्डिंग से नीचे फेंककर एक युवती को मार डाला गया. मृतका की पहचान फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन विडम्बना देखिए कि जिस ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उसका शव पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल के गलियारे में घंटों स्ट्रेचर पर पड़ा रहा. थोड़ी दूर सिर्फ मां-बाप ही रो रहे थे. मृतका गाजियाबाद की रहने वाली थी और अपने पति को छोड़ आगरा में बॉयफ्रेंड संग ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी।