ईरान ने अपने कमांडर मोसावी की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल के खिलाफ एक खतरनाक प्लान बनाया है. ईरान ने फिदायीन हमलों से इजराइल को दहलाने की योजना बनाई है. इसके लिए वह अफगान लड़ाकों की भर्ती कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अफगान लड़ाके इजराइल पर आत्मघाती हमले करेंगे. गाजा जंग और सीरिया में इजराइली स्ट्राइक से भड़के ईरान का प्लान दुनियाभर में इजराइली ठिकानों को निशाना बनाने का है. ईरान इजराइल में आत्मघाती हमले कर सकता है. इसके लिए उसने खतरनाक प्लानिंग की है.

सूत्रों के मुताबिक, जनरल हामेद अब्दुल्लाही के नेतृत्व में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स आर-पार के जंग की तैयारी कर रहे हैं. आईआरजीएस (IRGC) के कुद्स फोर्स की यूनिट 400 इजरायली ठिकानों को चिन्हित कर चुकी है, जहां पर आत्मघाती हमले की योजना है. इसके लिए अफगान लड़ाकों की बकायदा भर्ती भी जारी है. अपने समर्थक समूहों के खिलाफ इजराइल और अमेरिकी स्ट्राइक से बौखलाए ईरान ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है.

मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के प्रॉक्सी संगठनों के लगातार हमले के बाद इजराइल और अमेरिका के पलटवार से भीषण जंग शुरू होने के आसार बन गए हैं. सीरिया के दमिश्क में ईरानी कमांडर की मौत से भड़के इब्राहिम रईसी ने भी महायुद्ध के संकेत दे दिए हैं. अमेरिका के इशारे पर ईरान के प्रॉक्सी संगठनों के खिलाफ स्ट्राइक कर रही इजरायली सेना के खिलाफ बड़े हमले की प्लानिंग है.

ईरानी कमांडर सैयद रजी मोसावी की सीरिया में हत्या के बाद पूरे ईरान में जबरदस्त आक्रोश है. ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल को तबाह करने तक की धमकी दे दी है. मोसाबी की हत्या को लेकर ईरान में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इजराइली स्ट्राइक से भड़के ईरान ने अब बदले की योजना बनाई है. उधर, इजराइली रक्षा मंत्री गैलेंट ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि गाजा में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल पर सात अलग-अलग थिएटरों से हमले जारी हैं. हालांकि उन्होंने 6 फ्रंट पर जोरदार पलटवार का दावा किया है.

Translate »