बाराबंकी – सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): जप तप संगठन के अयोध्या मंडल सम्भाग प्रभारी ने सोमवार 16 दिसम्बर 2024 को ठगी पीड़ितों के हितों व भुगतान हेतु जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को गन्ना दफ्तर बाराबंकी में ज्ञापन दिया। अयोध्या मण्डल सम्भाग प्रभारी कमाल अहमद ने बताया संसद ने अनियमित जमा योजना पाबंदी अधिनियम 2019 (Buds Act 2019) बनाकर समस्त ठगी पीड़ितों को उनकी जमाराशि का दो से तीन गुना 180 दिन में भुगतान करने का अधिकार दिया है।ठगी पीड़ितों का भुगतान राज्य द्वारा न करने के कारण निवेशक और जमाकर्ताओं के मध्य बहुत तनाव बन गया है और निवेशक एजेंट्स के विरुद्ध थानों में शिकायत दे रहे हैं जिससे पुलिस एजेंट्स के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है।पुलिस और निवेशकों के भय से एजेंट्स आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं और उनमें भारी भय व्याप्त हो गया है।संसद द्वारा बनाये गए भुगतान कानून के अनुसार राज्य निवेशकों का भुगतान कर दे तो इस संघर्ष तनाव और आत्महत्याओं को रोका जा सकता है।सभी कंपनियों का संपूर्ण भुगतान करवाने के लिए जप तप संगठन आगामी दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को सुबह 10 बजे इको गार्डन लखनऊ में ठगी पीड़ितों का भुगतान दिलाने और एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान जीवन का अधिकार दिलाने के लिए एक विशाल जनसभा का आयोजन कर रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के हजारों महिला पुरुष (ठगी पीड़ित) भाग लेंगे और पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर राज्य में थाना स्तर पर भुगतान आवेदन शिविर खोलने की मांग करेंगे। इसी दिन राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के नेतृत्व में विशाल जनसभा संपन्न होगी। 107वे दिन जप तप संगठन की बाराबंकी कार्यकारिणी का धरना जारी है,इस धरने पर,राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमाल अहमद,जिला मुख्य संरक्षक लायक राम वर्मा,जिला अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »