मरियम नवाज के बेटे ने पत्नी को दिया तलाक….

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर ने गुरुवार को पत्नी आयशा से तलाक की पुष्टि कर दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा की ‘मेरे तलाक की खबरें सच हैं’. इंस्टाग्राम पर अपने तलाक की पुष्टि करने के बाद उन्होंने पत्नी के साथ शेयर की गईं सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया. जुनैद और आयशा के बीच सब कुछ ठीक न होने के कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे.

पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय परिवार से ताल्लुक रखने वाले जुनैद सफदर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती हैं, वह मरियम नवाज के पुत्र हैं जो पाकिस्तान में नवाज शरीफ की राजनीतिक विरासत को संभाल रही हैं. जुनैद की 2021 में आयशा सैफ खान से हुई थी. शादी की सभी रस्तें लंदन के नाइट्सब्रिज में की गईं थीं, उस वक्त पाकिस्तान में होने की वजह से जुनैद के माता-पिता भी इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.

इंस्टाग्राम पर शेयर स्टोरी में जुनैद ने कहा कि यह पूरी तरह से मेरा निजी मामला है, उन्होंने मीडिया से निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे इस फैसले से हमें शांति मिलेगी, इसके अलावा मैं कुछ नहीं कहूंगा. अंत में उन्होंने कहा कि मैं आएशा के अच्छे होने की कामना करता हूं. इस पोस्ट के तुरंत बाद ही उन्होंने आयशा के शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की गईं सभी तस्वीरों को हटा लिया

Translate »