लखनऊ: रेवरी अनौरा एक ऐसा क्षेत्र है जो अपने आप में अनेक समस्याएं समेटे हुए हैं जहां के लोगों का पैदल चलना भी दूभर हैं सड़के नहीं है जो है वह पानी से भरी हुई है ऊपर से जल निगम ने उन रास्तों को खोद कर और गड्ढे बना दिए यहां के लोग अपनी परेशानी कई बार अनेक माध्यमों से कर चुके हैं परंतु वही ढाक के तीन पात। पुनः अपनी समस्याओं को लेकर रेवरी,अनोरा के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मीकांत तिवारी प्रबंधक श्री गोविंद यस यस इंटर कॉलेज के नेतृत्व में पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता से भेंट कर अपने यहां की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही पक्का मार्ग और नाली निर्माण की मांग की ।ज्ञात हो कि यह क्षेत्र अनौराके सबसे अविकसित क्षेत्र में आता है यहां पर ना तो पक्के मार्ग हैं ना ही पक्की नालियां हैं। बरसात के समय यहां की दिक्कतें बहुत बढ़ जाती हैं वाहन तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है उस पर भी जल निगम द्वारा डाले गए पानी के पाइप से रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी समस्याओं की ओर पार्षद का ध्यान अवगत कराया और निवेदन किया कि शीघ्र से शीघ्र समस्या को दूर किया जाए पार्षद ने अगली बरसात से पहले पक्की सड़क और नाली का निर्माण करवाने हेतु पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया और हर तरह से सहयोग करने का वचन दिया प्रतिनिधिमंडल में गुजराती न्यूज सर्विस के उत्तर प्रदेश प्रमुख एवं राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अर्जुन द्विवेदी क्षेत्रीय पत्रकार शैलेंद्र कुमार प्रजापति मगन लाल यादव मेवा लाल वर्मा रविंद्र प्रसाद सुमित यादव अमित यादव रामनारायण यादव शुभम यादव जनहित व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव सोमेश यादव सुमेर सिंह,एडिशन मेसी,लालता प्रसाद गौतम, दयाराम यादव फौजी, संगम राय, पंकज, सुखबीर यादव, सचिन विश्वकर्मा,संदीप यादव, संदीप झा , चंद्रभान मौर्य आदि समेत बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।