मुजफ्फरपुर में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. SKMCH अस्पताल में परिजन से मिलने आई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अस्पताल परिसर में टहल रही थी, तभी एक युवक उसे उठाकर निर्माणाधीन भवन में ले गया. अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
बीते बुधवार की रात हुई इस घटना की शिकायत पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस से की. पुलिस ने लड़की से पूछताछ की और SKMCH में उसका मेडिकल कराया. लड़की रामपुर हरि थाना क्षेत्र की रहने वाली है. परिजनों ने मेडिकल ओपी प्रभारी को कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है.
दरअसल, रामपुर हरि थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के एक परिजन SKMCH के एमसीएच वार्ड में भर्ती हैं. बुधवार की रात वह अपने परिजन से मिलने SKMCH पहुंची थी. इस दौरान वह अस्पताल परिसर में टहल रही थी. तभी एक युवक लड़की को निर्माणाधीन भवन में उठाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन की तो वह बिल्डिंग के पीछे बेसुध पड़ी मिली. परिजन चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगे तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया. वहीं परिजनों ने SKMCH ओपी प्रभारी आदित्य कुमार को लिखित आवेदन दिया. पुलिस छानबीन में जुटी है और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. SKMCH ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया है. लिखित आवेदन परिजनों ने दिया है. जांच कर आगे की करवाई की जाएगी.