अमरोहा I अमरोहा में किसी काम से सीएमओ कार्यालय जा रही भाजपा नेत्री की डॉक्टर बेटी से ट्रैवल एजेंसी संचालक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट की। लोगों की भीड़ जमा होने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिले में रहने वाली एक भाजपा नेत्री की बेटी बीयूएमएस डॉक्टर हैं। उनकी तैनाती एक सीएचसी पर है। आरोप के मुताबिक 15 जून की दोपहर डॉक्टर अपने घर से सीएमओ कार्यालय किसी काम से जा रही थी। इस दौरान वह अपनी स्कूटी पर सवार थी। जैसे ही उनकी स्कूटी अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के ग्रीन कॉलोनी से आगे निकली। तभी ट्रैवल एजेंसी संचालक अजय कुमार कार से आया और स्कूटी के आगे कार लगाकर रोक लिया। इससे पहले भाजपा नेत्री की बेटी कुछ समझ पाती आरोपी ने उनकी स्कूटी की चाबी निकाल ली।