पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप-2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम सेमीफाइनल में भी नहीं जा सकी थी. इसके बाद पूरे देश में टीम की जमकर आलोचना की गई थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले बाबर आजम को भी जमकर खरी खोटी सुननी पड़ी थी. इसके बाद हालांकि पाकिस्तान में बदलाव की हवा चली. बाबर ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और पीसीबी ने नए कोचिंग स्टाफ, कप्तानों का ऐलान कर दिया. इस बीच बाबर एक महफिल में शामिल हुए और उनके सामने जमकर पैसे उड़ाए गए. पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. बाबर ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी करने का अपना एक वीडियो पोस्ट किया था.

बाबर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबर के सामने लोग जमकर पैसे उड़ा रहे हैं. बाबर इस दौरान खूब हंस रहे हैं. दरअसल, बाबर के अच्छे दोस्त और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे इमाम उल हक की शादी होने वाली है. शादी से पहले उन्होंने कव्वाली का प्रोग्राम रखा था जिसमें बाबर भी शरीक हुए. इसी कार्यक्रम के दौरान लोग कव्वाली गाने वालों पर पैसे लुटा रहे थे. बाबर भी वहां मौजूद थे और उनके पास में ही पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बैठे थे. इमाम की इस कव्वाली नाइट में पाकिस्तान के कई सितारों ने हिस्सा लिया जिसमें पीसीबी के नए टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज, नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज और कई खिलाड़ी शामिल थे.

बाबर ने इमाम के यहां कव्वाली नाइट का जमकर लुत्फ उठाया. उनका ध्यान इस समय हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सीरीज पर होगा, जहां वह दमदार खेल दिखा अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे. बाबर की बल्लेबाजी की भी हाल के समय में जमकर आलोचना की गई थी.

बाबर ने वनडे वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक लगाए थे लेकिन सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा था कि बाबर पर कप्तानी का दबाव है और पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने बाबर से दो फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का कहा था लेकिन बाबर को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया

Translate »