लखनऊ। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को कोर्ड से बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट ने 32 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। वाराणसी की अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। खबर यह है कि कोर्ट आज दो बजे उसे सजा सुनाएगा। आपको बता दें कि तीन अगस्त 1991 में वाराणसी के लहुराबीर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस सामले में लंबी जांच चली। मुख्तार अंसारी को नामजद बनाया गया था। अवधेश के भाई अजय राय ने केस दर्ज कराया था। हमले में अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

Translate »