No one should use such language in the HouseRavi Kishan

सदन में किसी को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए:-सांसद रवि किशन
गोरखपुर:- गोरखपुर पहुंचे सदर सांसद रवि किशन का बयान सदन में सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली पर दिए गए बयान को लेकर सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि अभद्र टिप्पणी के दौरान सदन में मैं भी मौजूद था सांसद दानिश अली ने हम पर हमारे परिवार और हमारे बच्चों पर भी अभद्र टिप्पणी सदन में किया था जो अधिकार किसी को नहीं है सांसद दानिश अली ने पीएम साहब के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया है।

जांच अगर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की हो रही है तो सांसद दानिश अली के भी रिकॉर्ड को देखा जाए जब भी भाजपा का कोई मंत्री, प्रधानमंत्री सांसद खड़ा हुआ है तो दानिश किस प्रकार से उनको प्रवोग करते थे सदन में सांसद दानिश अली ने सॉफ टारगेट उन्होंने रमेश बिधूड़ी को बनाया उनको पता है कि रमेश बिधूड़ी बहक जाएंगे सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो बोला मैं उसे सपोर्ट नहीं करता हूं उन्होंने सदन में बहुत ही गंदी भाषा का इस्तेमाल किया सदन में किसी को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

लेकिन दानिश अली सीरियल आफ वेंडर है वह प्रवोग करते हैं उन्होंने हम पर भी दो बार टिप्पणी की थी जब मैं सदन में खड़ा हुआ था और यह बात रिकॉर्डेड होगी इस पर कमेटी के जांच की बैठक हो और सारी बात निकले और इसकी जांच की जाए अगर जांच रमेश बिधूड़ी की हो रही है तो दानिश अली के भी सारे कमेंट की जांच की जाय मैंने स्पीकर महोदय को पत्र लिखा है और दोनों सांसदों की जांच हो रमेश बिधूड़ी ने जो कहा है मैं उसे सपोर्ट नहीं करता हूं उन्होंने बहुत गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है लेकिन दानिश अली ने भी कितनी बार लोगों पर प्रवोग किया है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Translate »