बाराबंकी(सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)): शिवसैनिको से आज बाबरी विध्वंस की बत्तीसवीं वर्षगांठ को हिंदू स्वाभिमान विजय दिवस के रूप मनाया तथा प्रभु श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व हर्ष प्रकट करते हुए मिठाई वितरण किया और राम मंदिर आंदोलन कर दौरान वीरगति को प्राप्त हुतात्माओ को नमन भी किया
इस अवसर पर अपने संबोधन में शिवसेना यूबीटी जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि बड़े सौभाग्य का विषय था कि उनको छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस में भाग लेने का अवसर मिला दिल्ली व कानपुर एक व्यवसाई ने अयोध्या निवासी शिवसेना नेता को विध्वंस हेतु संसाधन मुहैया करवाए थे जिनसे बाबरी का ध्वंस संभव हो सका और हिंदू समाज पर मुगल दासता के प्रतीक का अंत हुआ इस लिए शिवसैनिक आज भी छह दिसंबर को विजय दिवस व स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाते है इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता कौशल शुक्ला, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी,जिला मीडिया प्रभारी एस एन मिश्र,तहसील राम सनेही घाट प्रभारी फूलचंद्र वर्मा,ब्लाक प्रमुख निंदूरा राम प्रसाद निगम, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,कमलेश कुमार,सरवन बाबा, गुड्डू,अशोक कुमार,श्रवण मिश्रा,आनंद मिश्रा,राम सिंह शिल्पकार,अरुण कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे

Translate »