कानपुर कमिश्नरेट ब्रेकिंग
छठ पूजा मंच पर अश्लील डांस के दौरान हुई मारपीट मामले में नही हुई कोई भी कार्यवाई
आस्था की आड़ में छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान लगे थे बार बालाओं के ठुमके
डांस के दौरान जमकर परोसी गई थी अश्लीलता,रात भर चला था कार्यक्रम
डांस के दौरान नोटों की बौछार के विरोध में जमकर हुई थी मारपीट
आयोजको ने अश्लील डांस की परमिशन ली थी या नही ये कल्यानपुर पुलिस को भी नही पता
पुलिस के मुताबिक मारपीट नही बल्कि एक शराबी कर रहा था हुड़दंग
पूर्वांचल भोजपुरी छठ पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में पनकी नहर पर हुआ था कार्यक्रम
बड़ा सवाल ये है कि परमिशन थी या नही ये किसे पता होगा
मारपीट के कई वीडियो वायरल है फिर भी पुलिस को न तो मारपीट दिखी और न ही अश्लील डांस,जबकि पुलिस थी मौके पर मौजूद
आयोजको को बचाने के लिए मैदान में उतरी कल्यानपुर पुलिस