टूर्नामेंट में खजुरी की टीम ने जेड क्लब टीम को पटखनी दी

टूर्नामेंट में खजुरी की टीम ने जेड क्लब टीम को पटखनी दी

संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री/शैलजा न्यूज़

बिल्हौर अरौल। हिलालपुर गांव में बजरंग टूर्नामेंट में तीसरे दिन खजुरी टीम और जेड क्लब टीम की भिडंत हुई।
शुक्रवार को हिलालपुर गांव में चल रहे टूर्नामेंट में खजूरी और जेडी क्लब के टीम के बीच मैच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए जेडी क्लब के टीम ने 150 रनो का लक्ष्य रखा।वही दूसरी टीम खजूरी ने पीछा करते हुए 42 रन पर 5 विकेट खो दिये थे किंतु छठे नंबर के बैट्समैन आशू ने 20 गेंद पर 67 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।आशु के बल्लेबाजी से खजुरी टीम की एकतरफ़ा जीत हुई।टूर्नामेंट आयोजक अनुंभव शंकर कटियार ने बताया की विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया जा रहा है।

Translate »