नशा मुक़्त भारत की स्थापना का प्रण ले कर मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बॉस का जन्मदिन

नशा मुक़्त भारत की स्थापना का प्रण ले कर मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बॉस का जन्मदिन

23 जनवरी 2023 को सरस्वती डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ ने अपने रजत जयंती समारोह के विस्तार के नेता जी सुभाष सेवा के साथ मिलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस – एक भारतीय राष्ट्रवादी, जिनकी ब्रिटिश अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अवज्ञा ने उन्हें कई भारतीयों के बीच में एक नायक बना दिया। उनका जीवन हमारे राष्ट्र के सभी युवाओं को प्रेरित करता है। 23 जनवरी को उनकी जयंती पर “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया।
मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर जी, राज्य मंत्री (आवास और शहरी विकास मन्त्रालय) और नेताजी सुभाष सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद, सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में नेताजी के वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रतिष्ठित अतिथि विधायक श्री अमरेश कुमार जी, श्री ऋषिकेश पांडे जी- डीआईजी वाराणसी, पद्मश्री डॉ. शिव नारायण कुरील, सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. रजत माथुर,प्राचार्य डॉ. के. एन. दुबे, प्राचार्या लेेफ्निट कर्नल मिस संध्या,
और नेताजी सुभाष सेवा संस्थान के प्रतिनिधि- श्री ओम प्रकाश जी, श्री संदीप सिंह “रिंकु” प्रधान उत्तर धोना , श्री राकेश जी, संस्थान संरक्षक, श्री फतेह बहादुर सिंह जी- उपाध्यक्ष और श्री शिव कुमार सिंह जी निदेशक – लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज, श्री घनश्याम मिश्रा जी, श्री प्रदीप सिंह “ बबलू” जी, तथा कार्यक्रम में कॉलेज स्नातक के 400 छात्र-छात्राएं व इंटर्न भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में 400 मेडिकल स्टूडेंट्स ने किसी भी प्रकार का नशा ना करने की सपथ ली और वही लड़कियों ने नशा करने वाले लड़की से शादी ना करने का प्रण लिया। सभी ने नेता जी की दिखायी राह पर चल कर देश को ओर मजबूत करने की क़सम खाई।

इस अवसर पर गौ रक्षा सरंक्षण के लिये श्री कौशल किशोर जी ने एक गौ रक्षा संरक्षण रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Translate »