नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

संपन्न हुई काकोरी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय भरोसा में विकास खंड काकोरी में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप में जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक श्रेष्ठता के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें प्रतियोगी भावना के परिणाम स्वरूप खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक महत्त्वपूर्ण मौका मिलता है । खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी न सिर्फ अपना नाम रोशन करता है, बल्कि वह पूरे देश प्रदेश का नाम रोशन करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में विजई नहीं हुए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे और अच्छी तैयारी करें और आगे की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित करें।

संपन्न हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम नंद किशोर, द्वितीय धर्मेंद्र तथा तृतीय स्थान अरुण कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम रमन गुप्ता, द्वितीय शुभम कुमार तथा तृतीय स्थान पर तुसाल कुमार रहे । इसी प्रकार महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी रेशमा को प्रथम, कुमारी रागिनी को द्वितीय तथा राखी रावत को तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

समूह गेम प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम यादव योद्धा टिकरा तथा उपविजेता टीम यूपीएस बंथरा रही । वालीबाल की विजेता टीम करझन तथा उपविजेता टीम बिगहु रही । सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी, टी शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
जिला युवा अधिकारी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं उन्हें जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा । प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों की उपस्थिति रही ।

Translate »