भारत सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जारी गतिविधि

लखनऊ 23 जनवरी 2023 (सूचना विभाग), भारत सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जारी गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, डॉ0 के0डी0 मिश्रा, नोडल पी0सी0पी0एन0डी0टी0, डॉ0 निशान्त निर्वाण, नोडल एम0टी0पी0 एक्ट उप मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट/एम0टी0पी0 एक्ट, स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, सभागार, लखनऊ में किया गया। कार्यशाला के अन्तर्गत लखनऊ की समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्साधीक्षक उपस्थित हुए।
कार्यशाला में बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य पर वृहद् चर्चा की गयी, साथ ही लखनऊ जनपद के सी0एस0आर एवं एस0आर0बी0 की प्रगति हेतु कार्य-योजना बनाकर उस पर कार्य किये जाने हेतु अवगत कराया गया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल पी0सी0पी0एन0डी0टी0 द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर लिंग जांच निषेध व उसके दण्ड सम्बन्धी जानकारी बोर्ड चस्पा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद में की जा रही गतिविधियां, प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आदि की जानकारी प्रदान की गयी। विगत वर्षों से विद्यालयों, सी0एच0सी0, पी0एस0सी0, ब्लॉक, तहसील एवं समस्त स्तर पर योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यशाला का संचालन चिकित्सा विभाग से श्री शादाब रसूल द्वारा एवं महिला कल्याण विभाग से डॉ0 प्रज्ञा सिंह, डिस्ट्रिक्ट पी0सी0पी0एन0डी0टी0 को-ऑर्डिनेटर श्रीमती वर्तिका शुक्ला एवं श्रीमती बन्दना द्विवेदी द्वारा किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में विज्ञान फाउंडेशन ‘‘Giving Wings To Dreamers‘‘ द्वारा चलाये गये किशोरी क्लब की 40 किशोरियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वावलंबन के विषय पर सेंटर मैनेजर अर्चना सिंह द्वारा चर्चा की गयी तथा मनोसामाजिक परामर्शदाता श्रीमती सोनल श्रीवास्तव द्वारा वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए महिला सुरक्षा से संबंधित टोल फ्री नंबर 181 की जानकारी दी व सुरक्षा चक्र की जानकारी दी जिनमें 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों की जानकारी दी गई तथा समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के पैम्फ्लेट वितरित किये गए। किशोरी सभा में उपस्थित समस्तजनों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाने के साथ ही बेटियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ ग्रहण किया गया।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

Translate »