राष्ट्रीय लोक अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 11 फरवरी को-

इस लोक अदालत के माध्यम से निशुल्क वादों का निस्तारण होगा-

लखनऊ 23 दिसम्बर 2022 (सूचना विभाग) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/कार्यरत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रेम प्रकाश जी ने बताया है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 11 फरवरी को जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

जिसमें प्रिलीटिगेशन वाद, न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सिविल वाद, अपराधिक प्रकृति के समय वाद, चेक बाउंस के मामले धन वसूली के मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम विभाग से संबंधित वाद, विद्युत व जलकर बकाया के वाद, भूमि अर्जन से संबंधित वाद, सेवा संबंधी व पेंशन संबंधी मामले जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद, अन्य सिविल प्रकृति के मामले आदि मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ

Translate »