एमपी के रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा.

वीडियो वायरल…

MP के रीवा में ममता पांडेय और आशा पांडेय नामक महिलाएं निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध कर रही थी.
दबंगों ने ममता पांडेय और आशा पांडेय पर मोरंग से भरी ट्राली का डाला खोल दिया. एक महिला कमर तक तो दूसरी गले तक दब गई. फिलहाल दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं. दिल दहला देने वाली घटना से दहशत…

Translate »