पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर अपना दल (एस) ने किया श्रद्धांजलि अर्पण
संवाददाता: गंगेश पाठक
लखनऊ, 23 दिसंबर। अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय, 1ए मॉल एवेन्यू, लखनऊ पर सोमवार को किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती सादगी और सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पॉल्यूशन बोर्ड के सदस्य श्री राजेंद्र पाल ने की। संगोष्ठी में वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी के विचारों और किसानों के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल का संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया गया। इस संदेश में पार्टी को और मजबूत बनाने और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की गई।
राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेंद्र पाल ने कहा, “चौधरी चरण सिंह जी का जीवन किसानों और गरीबों के लिए किए गए संघर्षों की मिसाल है। इसी संघर्ष की प्रेरणा से अपना दल (एस) आज उत्तर प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित है। हमें भी संघर्षों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इसे अपनी ताकत बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री केके पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार, विधायक श्रीमती सरोज कुरील, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट राकेश पटेल और विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभी ने चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।